200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च

200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च

प्रेषित समय :11:49:02 AM / Thu, Jan 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 plus और Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च किए हैं। यह इस साल का सैमसंग का सबसे बड़ा और पहला इवेंट है। Galaxy S25 series के फोन में कस्टमाइज Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। इसके अलावा सभी फोन में 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जो कि iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro जैसी वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकेगी। Samsung Galaxy S25 Ultra में Google Gemini AI असिस्टेंट मिलेगा जो कि Samsung Notes, यूट्यूब और अन्य एप्स के साथ काम करेगा।

भारत में Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,41,9999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,65,999 रुपये है।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Silverblue और Titanium Whitesilver कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, सैमसंग की वेबसाइट पर यह फोन Titanium Jadegreen, Titanium Jetblack, और Titanium Pinkgold जैसे एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra की स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम सपोर्ट वाला सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा Android 15 पर आधारित One UI 7 इंटरफेस पर चलता है। यह डिवाइस गैलेक्सी AI फीचर्स का सपोर्ट करता है और इसे 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने का वादा किया गया है। इसमें कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिप का उपयोग किया गया है, जो 12GB रैम और 1TB तक के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9-इंच का (1,400x3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। यह 1Hz से 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Armor 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके डिजाइन में हल्के गोल कोने जोड़े गए हैं, जो इसे इसके पहले वाले मॉडल से अलग बनाते हैं। 

Samsung Galaxy S25 Ultra का कैमरा
फोन में प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.7 अपर्चर मिलता है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है जो कि 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो का है जो कि 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ आता है। चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जो कि 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ आता है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग (चार्जर अलग से उपलब्ध) को सपोर्ट करती है। यह Fast Wireless Charging 2.0 (15W) और Wireless PowerShare (रिवर्स वायरलेस चार्जिंग) को भी सपोर्ट करता है।