कैमरून डियाज ने बैक इन एक्शन से अभिनय में की वापसी

कैमरून डियाज ने बैक इन एक्शन से अभिनय में की वापसी

प्रेषित समय :12:13:57 PM / Thu, Jan 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरून डियाज ने एक दशक के बाद फिल्म 'बैक इन एक्शन' के जरिए फिल्मों में फिर से वापसी की है। अभिनेत्री ने बताया कि कैसे उनके मातृत्व ने उनका नजरिया बदल दिया। अपनी हालिया नेटफ्लिक्स रिलीज फिल्म 'बैक इन एक्शन विद जैमी फॉक्स' के प्रचार के दौरान उन्होंने बताया, "बच्चे होने के बाद, शादी के बाद, जिंदगी बिल्कुल बदल जाती है और आप एक अलग व्यक्ति बन जाते हैं।" 

कैमरून ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ रहते हुए पहले कभी कोई फिल्म नहीं बनाई। कैमरून की शादी बेन्जी मैडेन से हुई है और उनकी एक बेटी, रेडिक्स, जो सिर्फ 5 साल की है और एक बेटा है, जिसका नाम कार्डिनल है, जिसका जन्म 2024 में हुआ।

कैमरून ने अपने अभिनय में वापसी को लेकर बताया कि कैसे उनके सह-कलाकार ने उनके इस फैसले में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "आप जेमी फॉक्स को 'ना' कैसे कह सकते हैं?" उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति होता जिसके साथ वह फिल्म सेट पर घूमना और हंसना पसंद करती, तो वह फॉक्स ही हैं। अपने ब्रेक के दौरान, कैमरून ने बताया कि उन्होंने उस समय सिर्फ अपने परिवार और अपने ब्रांड, एवलीन को प्राथमिकता दी। 
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-