27 साल में करोड़पति बनी लड़की, पुराने कपड़े बेचकर बदली जिंदगी

27 साल में करोड़पति बनी लड़की, पुराने कपड़े बेचकर बदली जिंदगी

प्रेषित समय :12:33:02 PM / Thu, Jan 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

आपकी सोच और आइडिया को सही दिशा मिल जाए तो वह आपको सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। एक ऐसी लड़की जिसकी जिंदगी में पैसे कमाने का कोई रास्ता नहीं था, ने पुराने कपड़े बेचने का एक अनोखा तरीका अपनाया और देखते ही देखते 27 साल की उम्र में करोड़पति बन गई।

यह लड़की पहले तो शौकिया तौर पर अपने पुराने कपड़े बेचती थी, लेकिन जब उसे इसका फायदा हुआ तो उसने इसे एक व्यवसाय में बदल लिया। जल्द ही यह काम उसका मुख्य रोजगार बन गया और 4 साल में उसने लाखों रुपये की कमाई की। इन पैसों से उसने अपनी शिक्षा का कर्ज चुकाया और एक शानदार कार खरीदी। आप जानकर हैरान होंगे कि अब वह हर महीने 10 लाख रुपये की कमाई कर रही है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, केल्से मिकुला नाम की 27 वर्षीय लड़की ने कमाल कर दिखाया है। 2020 में वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उसने पुराने कपड़े बेचने की शुरुआत की थी। वह न केवल अपने पुराने कपड़े, बल्कि चैरिटी शॉप्स से भी कपड़े खरीदकर ऑनलाइन रीसेलिंग साइट्स पर बेचने लगी। इसके अलावा, वह लोगों से उनके बेकार कपड़े लेती और कभी बेचती, कभी नीलाम करती।

2023 तक केल्से ने अपने 70 लाख रुपये का पढ़ाई का कर्ज चुकाया और इस काम को एक व्यवसाय में बदल दिया। केल्से का कहना है कि अब वह हर महीने 12,95,197 रुपये की सेल करती है, जिसमें से 2,41,761 रुपये वह नए कपड़े खरीदने में खर्च करती है। इस तरह उसे हर महीने 10 लाख रुपये का लाभ हो रहा है। पेंसिलवेनिया की रहने वाली केल्से ने बताया कि जब से उसने इसे फुल-टाइम बिजनेस बनाया है, तब से उसे काफी सफलता मिली है। पहले वह नौकरी करना चाहती थीं, लेकिन इस व्यवसाय में बढ़ते प्रॉफिट को देखकर अब वह इसी में पूरी तरह डेडिकेटेड हैं।