हिमाचल प्रदेश: एयर होस्टेस निशा सोनी की हत्या, भाखड़ा नहर में मिला शव

हिमाचल प्रदेश: एयर होस्टेस निशा सोनी की हत्या, भाखड़ा नहर में मिला शव

प्रेषित समय :12:31:34 PM / Fri, Jan 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश की 22 वर्षीय ट्रेनी एयर होस्टेस निशा सोनी का शव 21 जनवरी को पंजाब के भाखड़ा नहर से बरामद किया गया। निशा पिछले तीन साल से चंडीगढ़ में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थीं। घटना के सिलसिले में मोहाली में तैनात पुलिस अधिकारी युवराज को 22 जनवरी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। निशा हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर की रहने वाली थीं। 20 जनवरी को वह चंडीगढ़ स्थित अपने पीजी में लौटने के बाद पुलिस अधिकारी युवराज के साथ बाहर गईं। इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया और परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पाया। 21 जनवरी को उनका शव पंजाब के रोपड़ जिले के पाथरेड़ी गांव के पास भाखड़ा नहर में मिला।

“भोले शंकर डाइवर्स क्लब” ने निशा का शव नहर से बाहर निकाला, जिसकी पहचान उनके परिवार ने पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि निशा को संभवतः नहर में धक्का दिया गया होगा। हालांकि, घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

युवराज, जो पहले मामले में पुलिस को सहयोग कर रहे थे, अब मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए हैं। इस घटना ने हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच गहरा आक्रोश पैदा किया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। यह दुखद घटना कई सवाल खड़े करती है और युवराज की भूमिका व घटना के असल कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।