अजमेर: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर हमला, हुई फायरिंग 

अजमेर: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर हमला, हुई फायरिंग 

प्रेषित समय :12:17:13 PM / Sat, Jan 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अजमेर. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर अजमेर से दिल्ली जाते वक्त अज्ञात युवकों ने फायरिंग की। यह घटना अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र के गगवाना गांव के पास हाईवे पुलिया के समीप हुई। विष्णु गुप्ता ने खुद अपने वाट्सएप अकाउंट पर इस घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जब वह अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहे थे, तब उनकी कार पर गोली चलाई गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा और एडिशनल एसपी शहर हिमांशु जांगिड़ भी शामिल थे। साथ ही, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुबह विष्णु गुप्ता ने फोन के माध्यम से सूचित किया था कि किसी बाइक सवार ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। पुलिस टीम और एफएसएल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक उनकी ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, केवल मौखिक जानकारी दी गई है। जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी, कार्रवाई की जाएगी।