नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक बाजार में कदम रखते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की है। इस नई एसयूवी का नाम ई-विटारा रखा गया है, जो न केवल भारत में बल्कि 100 देशों में निर्यात की जाएगी। इसे ऑटो एक्सपो-2025 में लॉन्च किया गया है, और यह महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में बताया कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी यूरोप और जापान सहित विभिन्न देशों में निर्यात की जाएगी। कंपनी ने अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को पेश करते हुए यह भी घोषणा की है कि इसका उत्पादन भारत के गुजरात संयंत्र में किया जाएगा और इसे आने वाले महीनों में शुरू कर दिया जाएगा।
मारुति की योजना इस वाहन को 100 से अधिक देशों में निर्यात करने की है, और साथ ही भारत को वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाने की भी योजना है। सुजुकी ने यह भी कहा कि इस मॉडल के साथ बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) को लेकर ग्राहक को पूरी संतुष्टि का अनुभव कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
ई-विटारा सुजुकी का पहला वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। सुजुकी के मुताबिक, वे इस वाहन को लेकर वैश्विक स्तर पर खासकर भारत, जापान और यूरोप जैसे प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्रों में ग्राहकों की जरूरतों का गहराई से अध्ययन कर रहे हैं। इस अध्ययन के आधार पर, सुजुकी का लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए बीईवी को आकर्षक बनाना है, जिसमें अनुकूलतम प्रदर्शन के लिए बीईवी-समर्पित मंच का विकास भी शामिल है।