पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित बरमान में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर देर रात तीन बजे के लगभग नकाबपोश बदमाश एक घर में घुसे और वृद्धा की कनपटी पर रिवाल्वर तानकर डेढ़ किलो चांदी, 15 तोला सोने के जेवर व एक लाख रुपए से अधिक नगदी लूटकर भाग निकले.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरमान जिला नरसिंहपुर में रहने वाली वृद्धा अपने नाती के साथ रहती है. बीती रात तीन बजे के लगभग वृद्धा व उनका नाती घर में सो रहे थे, इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाश घर के अंदर आए और वृद्धा को उठाकर कनपटी पर रिवाल्वर तान दी. वृद्धा कुछ समझ पाती इससे पहले दो बदमाशों ने घर की आलमारी से लेकर पेटी की तलाशी लेते हुए डेढ़ किलो चांदी, 15 तोला सोने के जेवर व एक लाख रुपए से अधिक नगदी लूटी और धमकी देते हुए भाग निकले.
सुबह होने पर वृद्धा ने आसपास के लोगों को लूट होने की खबर दी. खबर मिलते ही आसपास के लोग घर के सामने एकत्र हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा व उनके नाती से पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि लुटेरों को घर के बारे में सारी जानकारी थी, जिसके चलते वे घर के अंदर आसानी से प्रवेश कर गए. हालांकि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है ताकि लूट की वारदात का खुलासा हो सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-