पुंछ. रविवार देर शाम को पुंछ जिले के उप जिला मेंढर स्थित भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से लगी आग ने भारतीय क्षेत्र के जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया. यह आग नियंत्रण रेखा के उस पार से फैलकर भारतीय क्षेत्र में भी पहुंच गई जिसके कारण दर्जनों बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो रहे हैं.
आग से होने वाले इन विस्फोटों के धमाके नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में सुनाई दे रहे हैं. विस्फोटों के कारण जंगलों में आग की स्थिति और गंभीर हो गई है. भारतीय सेना भी इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आग को अग्रिम चौकियों तक पहुंचने से रोकने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से आग लगाकर आतंकवादी अक्सर इस पार के जंगलों में आग लगाते हैं, जिससे बिछाई गई बारूदी सुरंगों को नुकसान पहुंचे और आतंकियों को घुसपैठ का मौका मिले. हालांकि भारतीय सेना ने हमेशा ऐसे प्रयासों को विफल किया है और आतंकियों की घुसपैठ को रोकने में सफलता प्राप्त की है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आग की निगरानी के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं ताकि नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाकों तक आग न पहुंच सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-