भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार से 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकदी के मामले में मोस्ट वांटेड पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
जानकारी मिल रही है कि सौरभ शर्मा ने सरेंडर कर दिया है. लोकायुक्त, ईडी और आईटी का इंतजार खत्म. दुबई से भारत लौट कर किया सरेंडर. जानकारी मिल रही है कि सौरभ की जान परखतरे को लेकर उसके वकील राकेश पाराशर ने सोमवार को भोपाल जिला कोर्ट में सरेंडर करवाया है.
बता दें कि सौरभ शर्मा के खिलाफ अब तक लोकायुक्त नोटिस के साथ ही श्वष्ठ का लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका था. 19 दिसंबर को सौरभ के घर लोकायुक्त छापा पड़ा था. वहीं 27 दिसंबर को श्वष्ठ ने भी दबिश दी थी. मामले को लेकर एमपी में सियासत का दौर चला. भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चले. तीनों जांच एजेंसियों ने सौरभ की काली कमाई के कई राज खोले.