बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 8875863494). इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से हृदय से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर तत्काल या आपात स्थिति में मदद को लेकर इमरजेंसी हार्ट केयर किट जारी की गई, जिसका विमोचन जिला कलेक्टर बांसवाड़ा डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया l कीट का लोकार्पण करते हुए जिला कलेक्टर डॉ यादव ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य सजगता महत्वपूर्ण है और हर व्यक्ति को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है l क्षमता के अनुसार नियमित शारीरिक अभ्यास और पौष्टिक आहार व खान-पांन से जुड़े विभिन्न विषयो पर ध्यान रखा जाए तो स्वास्थ्य संरक्षण किया जा सकता है l
इस अवसर पर स्वास्थ्य विषयों के राष्ट्रीय लेखक डॉ आर के मालौत ने कहा कि हृदयाघात और मस्तिष्क पक्षाघात से जुड़े मामलों में यदि तत्काल राहतकारी व्यवस्था की जाए तो कई मामलों में जान बचाई जा सकती है l उन्होंने किट की जानकारी देते हुए उसमें उपलब्ध दवाइयां व उनके उपयोग से अवगत कराया l उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की नियमित जांच और तनाव प्रबंधन के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं पर नियंत्रण किया जा सकता है l
इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य प्रतिनिधि व विभाग की अधिकारी डॉ एच एल तबियार, डॉ मुनव्वर हुसैन, शैलेंद्र सराफ, राहुल सराफ, डॉ राहुल डिंडोर, डॉ वनिता त्रिवेदी मौजूद रहे l