महाकुंभ 2025: त्रिवेणी संगम पर मैरी कॉम ने लगाई आस्था की डुबकी, मेले का लिया आनंद

महाकुंभ 2025: त्रिवेणी संगम पर मैरी कॉम ने लगाई आस्था की डुबकी, मेले का लिया आनंद

प्रेषित समय :11:26:25 AM / Mon, Jan 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़ी हस्तियां भी त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही हैं। रविवार, 26 जनवरी को मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम ने गंगा में स्नान कर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हमेशा ऊर्जा से भरपूर मैरी कॉम ने मेले में गंगा किनारे दौड़ते हुए और कैमरे के लिए पोज़ देते हुए अपने उत्साह को जाहिर किया। उन्होंने कहा, "मैं हिंदू संस्कृति और परंपराओं का बहुत सम्मान करती हूं। इस अनुभव को खुद महसूस करने के लिए यहां आई हूं।" 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ मेले में अब तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 26 फरवरी तक लगभग 450 मिलियन भक्तों और तीर्थयात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।

शाही स्नान और महत्वपूर्ण तिथियां
महाकुंभ 2025 में कुल छह प्रमुख स्नान तिथियां तय की गई हैं, जिनमें से तीन शाही स्नान को सबसे शुभ माना गया है।

29 जनवरी: मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान)
3 फरवरी: वसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
अन्य महत्वपूर्ण स्नान तिथियां:
13 जनवरी: पौष पूर्णिमा
12 फरवरी: माघी पूर्णिमा
26 फरवरी: महाशिवरात्रि

महाकुंभ का यह आयोजन न केवल आध्यात्मिकता का केंद्र है, बल्कि भारतीय परंपराओं और संस्कृति का भव्य प्रदर्शन भी है। हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम पर पहुंचकर गंगा में स्नान कर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। यह मेला दुनियाभर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित कर भारत की आध्यात्मिक विरासत को सशक्त रूप में प्रदर्शित करता है।