अनिल मिश्र/पटना. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में कल देर रात भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे ने विभिन्न स्थानों से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसी कड़ी में बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को प्रयागराज से डाइवर्ट भी किया जा रहा है.
रेलवे के इस फैसले का असर बिहार की लगभग 39 ट्रेनों पर पड़ा है.इधर रेलवे के वॉर रूम में महाप्रबंधक खुद वस्तुस्थिति की निगरानी कर रहे हैं. दानापुर रेलवे कंट्रोल के भी वरीय अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि अगले तीन दिन के लिए ट्रेनों का रूट चार्ट भी बनाया जा रहा है.
यहां आपको बता दें कि महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ पटना स्टेशन समेत बिहार के कुछ अन्य स्टेशनों पर भी नजर आई थी. हालत यह है कि भीड़ की वजह से कई ट्रेनों के एसी बोगी में जिन लोगों का रिजर्वेशन है वो स्टेशन पर ही रह गए थे. इसके अलावा कुछ ट्रेनों पर नाराज यात्रियों का गुस्सा भी फूटा जिसमें ट्रेन के शीशे टूट गए .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-