दिल्ली में चोरी हुए दो करोड़ रुपए के मोबाइल फोन जब्त, एक गिरफ्तार

दिल्ली में चोरी हुए दो करोड़ रुपए के मोबाइल फोन जब्त, एक गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:01:05 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश की राजधानी स्थित वजीराबाद क्षेत्र में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के चोरी के 200 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी आज दी है. अधिकारियों का कहना है कि अपराध शाखा की टीम ने वजीराबाद इलाके में चोरी के मोबाइल फोन की खेप पकड़ी.

इन मोबाइल फोन को तस्करी के माध्यम से नेपाल, बांग्लादेश व श्रीलंका भेजा जाना था.  इन मामले में मनीष यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन में 39 एप्पल आईफोन, 52 सैमसंग, 45 वनप्लस, 12 गूगल पिक्सल फोन, 28 ओप्पो व 19 वीवो स्मार्टफोन शामिल हैं. इनमें से 18 फोन शहर के विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी से जुड़े हैं. पुलिस ने बताया कि शेष मोबाइल फोन के मालिकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-