अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर स्वाती मालीवाल ने फेंका कचरा, बोली सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर स्वाती मालीवाल ने फेंका कचरा

प्रेषित समय :20:17:55 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने  सफाई के मुद्दे पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर क चरा फेंक दिया.  इस दौरान पुलिस ने स्वाती मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

खबर है कि सांसद स्वाती मालीवाल ने विकासपुरी में लोगों के साथ सड़क का कचरा उठाया और ऑटो में भरकर केजरीवाल के घर गईं. यहां उन्होंने सारा कचरा फेंक दिया. इस दौरान दिल्ली पुलिस उन्हें बार-बार चेतावनी देती रही कि आप सड़क पर कचरा नहीं फेंके, वरना कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मालीवाल नहीं मानीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. मालीवाल ने कहा कि पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है. मैं केजरीवाल से बात करने आई हूं.

मैं उनसे कहूंगी सुधर जाओ, नहीं तो जनता सुधार देगी. मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से. मालीवाल ने सुबह प्रदर्शन से पहले कहा था कि 3 ट्रक भरकर कचरा लेकर केजरीवाल के घर पहुंचने वाली हूं. केजरीवाल जी डरना मत... जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का. गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल 2 नवंबर को बोतल में काला पानी लेकर केजरीवाल के घर पहुंचीं थीं.

उन्होंने घर के बाहर पानी को छिड़का और बोतल गेट के पास रख आईं. मालीवाल ने कहा कि यह वही काला पानी है जो दिल्ली की जनता पी रही है. अरविंद केजरीवाल को कोई शर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या दिल्ली में रहने वाले ये दूषित पानी पीएंगे. ये दिल्ली सरकार की नल से कोका-कोला की स्कीम है. मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि ये तो बस एक सैंपल था. अगर 15 दिन के अंदर वो पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-