नागपुर में पुलिस कर्मी ने बर्खास्तगी का नोटिस मिलने के बाद की आत्महत्या

नागपुर में पुलिस कर्मी ने बर्खास्तगी का नोटिस मिलने के बाद की आत्महत्या

प्रेषित समय :14:50:23 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में सेवा से बर्खास्तगी का नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने नागपुर शहर में ईवीएम रखने वाले स्ट्रांग रूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एएसआई रामचंद्र नानाजी रोहनकर उम्र 54 वर्ष ने बीती रात कलमना इलाके के स्ट्रांग रूम में ड्यूटी के दौरान जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. एएसआई की हालत को देखते हुए साथी कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एएसआई की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. पुलिसकर्मी के परिवार ने दावा किया कि 2024 की एक घटना से जुड़ा बर्खास्तगी नोटिस मिलने के बाद वह अवसादग्रस्त था. उन्होंने बताया कि पिछले साल रोहनकर व हेड कांस्टेबल भूषण रामचंद्र बालखोड़े शहर के एक रेंस्तरा निमजे साओजी भोजनालय में हुए विवाद में शामिल थे.

शराब के नशे में उन्होंने रेंस्तरा के मालिक पर हमला किया. घटना का वीडियो वायरल हो गया, इसके बाद पुलिस उपायुक्त रविंदर कुमार सिंघल ने उन्हें निलंबित कर दिया. अधिकारियों ने दोनों को बहाल कर दिया गया और उन्हें ईवीएम स्ट्रांग रूम में ड्यूटी पर लगा दिया गया. हालांकि पिछले हफ्ते जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजा गया जिसमें पूछा गया कि उन्हें सेवा से बर्खास्त क्यों न कर दिया जाए. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. रोहनकर के परिवार ने पुलिस को बताया है कि बर्खास्तगी का नोटिस मिलने के बाद से वह अवसादग्रस्त था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-