वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 106 रनों से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 106 रनों से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

प्रेषित समय :12:43:17 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सेंट किट्स. वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर 106 से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से क़ियाना जोसेफ ने ताबड़तोड़ पारी खेली. क़ियाना जोसेफ ने 36 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 2 छक्के लगाई. क़ियाना जोसेफ अपनी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. वहीं डिआंड्रा डोटिन भी 20 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 49 रन रन बनाएं

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाई. मेजबान टीम की ओर से सलामी जोड़ी हेले मैथ्यूज़ और क़ियाना जोसेफ ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़ी. फिर कप्तान हेले मैथ्यूज़ 27 रन राबेया खान का शिकार हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा क़ियाना जोसेफ ने 63 रन बनाई. इसके अलावा डिआंड्रा डोटिन 49 रन, शेमाइन कैम्पबेले 11 रन, शबिका गजनबी 24 रन और जैनिलेया ग्लासगो का 14 रन का योगदान दी. वहीं बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में फ़हीमा ख़ातून ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाई. जबकि राबेया खान को 2 विकेट और शोरना अख्तर को 1 विकेट मिला.