MP: PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने टक्कर मारी, भोपाल-इंदौर हाईवे पर दुर्घटना,वाहन क्षतिग्रस्तए बाल-बाल बचे पटवारी

MP: PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने टक्कर मारी

प्रेषित समय :15:20:00 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सीहोर. एमपी की राजधानी भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसा फंदा टोल टैक्स के पास सुबह करीब 10.45 बजे हुआ है. दुर्घटना में जीतू पटवारी का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जीतू पटवारी सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

खबर है कि पूर्व मंत्री व पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी कार से शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल रवाना हुए. कार जब लसूडिया से फंदा टोल की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी.

ट्रक की टक्कर लगते ही कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित अन्य वाहन चालक रुक गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी से लेकर कांग्रेसजन मौके पर पहुंच गए थे.

पुलिस का कहना है भोपाल-इंदौर रोड पर टोल टैक्स के पास एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए रोड वन वे था. मामले में मोटर व्हीकल एक्ट 185 और बीएनएस की धारा 281 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. ट्रक चालक विमल मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-