पीएम मोदी के चिंगारी फूटने वाले बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी, कहा जनता के मुद्दों पर वे बात नहीं करते

पीएम मोदी के चिंगारी फूटने वाले बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

प्रेषित समय :14:10:17 PM / Fri, Jan 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी के चिंगारी फूटने वाले बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा ऐसा ही करते हैं. वह कभी भी लोगों के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं, जवाब नहीं देते. पिछला सेशन देखा, चर्चा ही नहीं कि तो यह सब कहेंगे ही.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि पहले आप महाकुंभ पर बोल लीजिए. इतना बड़ा आयोजन कर रहे हैं, इतना बड़ा हादसा हो गया, इतने लोग मारे गए, आप उस पर बोलिए. बाहर की बात करने का क्या मतलब, पहले उस पर बोलिए, जो आपके देश में हो रहा है. बाहर की बातें, विदेशी ताकतें, प्रधानमंत्री और भाजपा के पास बस यही बातें रह गई हैं क्या? विदेशी ताकतें अगर हमारे देश में दखल दे रही हैं तो यह आपकी कमजोरी है, क्यों कर रही हैं और क्यों करने दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री का हर इशारा राहुल गांधी की तरफ होता है. वे बताएं कि उन्होंने क्या किया? इतना बड़ा आयोजन किया, पूरी दुनिया में ढिंढोरा पीटा, वह आयोजन फेल हो रहा है.

क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने?

प्रधानमंत्री मोदी ने आज बजट सत्र से पहले संसद के हंंस द्वार पर मीडिया को संबोधित किया और देशवासियों के नाम संदेश दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साल 2014 से अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि बजट सत्र से पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं फूटी. वरना चिंगारी फोड़कर लोग शरारत करते और उसे हवा देकर भड़काने वाले कई लोग यहां हैं. इस बयान पर ही कांग्रेस सांसद का रिएक्शन आया है.

बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने बजट सत्र से पहले अपने संबोधन की शुरुआत मां लक्ष्मी को नमन करके दी. उन्होंने कहा कि इस बार बजट कई बिलों को कानून बनाएगा. नारियों के लिए अहम साबित हो सकती है. इस बार बजट सत्र में साल 2047 के भारत की एक और तस्वीर पेश की जाएगी. क्योंकि जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा, तब आज की युवा पीढ़ी उस भारत की लाभार्थी होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-