बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर उठे सवाल, मैच फिक्सिंग की जांच के घेरे में आए 10 खिलाड़ी, मचा बवाल

BPL: मैच फिक्सिंग की जांच के घेरे में आए 10 खिलाड़ी

प्रेषित समय :14:18:37 PM / Fri, Jan 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ढाका. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है. जिसमें अब 10 खिलाड़ी और 4 फ्रेंचाइजी जांच के घेरे में आ गई है. इनमें से 6 खिलाड़ी बांग्लादेश की नेशनल टीम में खेल चुके हैं. जिसके बाद अब एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पिछले 8 मैचों की जांच कर रही है. द डेली स्टार की रिपोर्ट में ये फिक्सिंग का खुलासा हुआ है.

द डेली स्टार की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी करप्शन यूनिट के रडार पर अब 10 खिलाड़ी हैं, जिसमें 6 नेशनल टीम के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा इनमें 2 अनकैप्ड और 2 विदेशी खिलाडिय़ों का भी नाम सामने आ रहा है. गेंदाबाजों पर ज्यादा वाइड बोल, बल्लेबाजों पर धीमी बल्लेबाजी करने जैसे आरोप लगे हैं.

इन मैचों की होगी जांच

1. फॉर्च्यून बारिशाल बनाम राजशाही (6 जनवरी)
2. रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका (7 जनवरी)
3. ढाका बनाम सिलहट (10 जनवरी)
4. राजशाही बनाम ढाका (12 जनवरी)
5. चटगांव बनाम सिलहट (13 जनवरी)
6. बारिशाल बनाम खुलना टाईगर्स (22 जनवरी)
7. चटगांव बनाम सिलहट (22 जनवरी)
8. राजशाही बनाम रंगपुर (23 जनवरी).

इन फ्रेंचाइजियों की होगी जांच

1. दरबार राजशाही
2. ढाका कैपिटल
3. सिलहट स्ट्राइकर्स
4. चटगांव किंग्स

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने द डेली स्टार को बताया, यह बात बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी और बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद दोनों के ध्यान में लाई गई कि जब एसीयू अधिकारी टीम के साथ होते हैं, तो वे ठीक से कैसे काम कर सकते हैं, जब उनके खर्चों का ध्यान उन फ्रेंचाइजी द्वारा रखा जाता है. वे निश्चित रूप से पक्षपाती होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-