नई दिल्ली. मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. निर्मल नगर इलाके में एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी का कई साल तक अपने दोस्त से रेप कराया. निर्मल नगर थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर अपनी 15 वर्षीय बेटी के यौन शोषण में सहयोग करने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार, महिला के दोस्त ने 2022 से 2025 के बीच नाबालिग के साथ कई बार कथित तौर पर बलात्कार किया. रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने पुलिस को अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसकी मां ने उसे दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 के बीच दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर कई बार कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उसे इस बारे में किसी को न बताने की धमकी दी.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक स्कूल छात्रा है और अपनी मां के साथ रहती थी. उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है, और पिता अलग स्थान पर रहता है. पीडि़ता की मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि बार-बार हुए यौन शोषण के कारण उसे संक्रमण हो गया है. पुलिस ने इस आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. निर्मल नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश वाघ ने बताया, हमने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और अब उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-