बिहार में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के 5 श्रद्धालुओं की मौत, 4 गंभीर

बिहार में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के 5 श्रद्धालुओं की मौत, 4 गंभीर

प्रेषित समय :18:53:43 PM / Sat, Feb 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हुआ है. एक बाइक को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलट गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों को इलाज के लिए स््यरूष्ट॥ में दाखिल करवाया गया है. हादसे के समय स्कॉर्पियो की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है. हादसा सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी मंदिर के पास फोरलेन सड़क पर हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार गाड़ी के आगे अचानक बाइक सवार आ गया था. उसको बचाने के चक्कर में एकदम ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद गाड़ी पलट गई. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मारे गए लोगों की पहचान के प्रयास कर रही है.

बताया जा रहा है कि सभी घायल नेपाल के जनकपुर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार गाड़ी ने 3 से 4 बार पलटी खाई है. घायलों से पुलिस ने जानकारी ली है. सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो महाकुंभ से लौट रहे थे. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है, हादसे के दौरान गाड़ी के एयरबैग भी नहीं खुले.

शुक्रवार शाम को भी महाकुंभ में संगम स्नान कर लौट रहे लोगों के साथ बड़ा हादसा हुआ था. बांसगांव के हरदीचक गांव के आठ श्रद्धालुओं की गाजीपुर में मौत हो गई थी. गांव में जैसे ही ये सूचना पहुंची, चीख पुकार मच गई थी. इस गांव के 24 लोग कुंभ में स्नान करने के लिए गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-