अनिल मिश्र/रांची. झारखंड प्रदेश के हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में स्थित दनुआ घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल प्रयागराज महाकुंभ से बोकारो लौट रही राहुल बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई.इस घटना में दो दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. यह घटना सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है.
इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी है.इसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौपारण में भर्ती कराया गया है.. जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
इस दुर्घटना के बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई. जिससे यातायात बाधित हो गयी. जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ मेले के कारण बीते बहत्तर घंटों से चोरदाहा क्षेत्र में एनएच-दो पर लंबा जाम लगा हुआ है.इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और इस हादसे की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-