JABALPUR: पुलिस से भिड़ी महिलाएं, गौरीघाट से दुकानों को हटाने का विरोध, दुकानदारों ने भी किया प्रदर्शन, नारेबाजी

JABALPUR: पुलिस से भिड़ी महिलाएं, गौरीघाट से दुकानों को हटाने का विरोध

प्रेषित समय :16:19:57 PM / Sun, Feb 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गौरीघाट में उस वक्त फूल-माला की दुकानें लगाने वाली महिलाएं भड़क गई. जब उन्हे पता चला नर्मदा जयंती को देखते हुए दुकाने हटवाई जा रही है. महिलाओं व दुकानदारों ने इस कार्यवाही का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी शुरु कर दी. यहां तक कि महिलाएं एकत्र होकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से भिड़ गई. देखते ही देखते यहां पर तनाव का माहौल बन गया. दुकानदारों ने सड़क को जाम करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया.

बताया जा रहा है कि नर्मदा जयंती के मौके पर गौरीघाट में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नर्मदा तट के आसपास पुलिस व प्रशासन प्रसाद, फू लमाला की दुकानों को हटाकर रेलवे स्टेशन के पास स्थानान्तरित करने आदेश दिया है. जिसके चलते आज जब दुकानों को हटवाने पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए.

इसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. माहौल उस वक्त और बिगड़ गया, जब कुछ महिलाओं ने बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की, जिससे हाथापाई की नौबत आ गई. गौरी घाट पर करीब सौ से अधिक दुकानें हैं जिन्हें स्थानांतरित किया जाना है.

दुकानदारों का कहना है कि वे श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हैं और नई जगह पर दुकान लगाने से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा. उन्होंने नर्मदा जयंती को देखते हुए हजारों रुपए का सामान उधार पर खरीदा था. हर साल की तरह वे घाट पर ही दुकानें लगाते हैं, लेकिन इस बार बिना पूर्व सूचना के उन्हें करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने का फरमान जारी कर दिया गया. माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस व  नगर निगम के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों व महिलाओं से चर्चा कर आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करके समस्या का समाधान निकाला जाएगा. घटना के बाद गौरीघाट क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-