पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी रोड पर देर रात तेज गति से जा रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण पीछे से आ रही कार टकरा गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार आनंद राय के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार स्टेशन रोड बरगी निवासी आनंद राय अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 5214 जबलपुर किसी काम से गए थे. जहां से रात को घर के लिए रवाना हुए, जब वह शिवानी ढाबा बरगी की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे आनंद सम्हल नहीं पाए और कार पिछले हिस्से से टकरा गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार आनंद राय के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनंद को बाहर निकाला. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-