पलपल संवाददाता, मंदसौर. एमपी के मंदसौर स्थित ग्राम आक्या कुंवरपद गांव में पूर्व सरपंच अपने घर में ही एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्टरी संचालित कर रहा था. इस बात का खुलासा आज पुलिस की दबिश में हुआ है. पुलिस ने मौके से करीब दो करोड़ रुपए की ड्रग्स व इस काम में लगे दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. पुलिस की टीम अब पूर्व सरपंच को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारियों को खबर मिली कि आक्या कुंवरपद गांव में पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल लम्बे समय से घर में ही फैक्टरी डालकर एमडी ड्रग्स बना रहा है. पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद पूर्व सरपंच के घर संचालित हो रही फैक्टरी पर घेराबंदी कर छापा मार दिया. पुलिस को देखते ही फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने सुवासरा निवासी बालूसिंह पंवार उम्र 46 वर्ष व ढाबला देवल निवासी कमलेश प्रजापत उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया था.
पुलिस को तलाशी के दौरान घर के पास स्थित पानी की हौद से एमडी बनाने के उपकरण व तैयार ड्रग्स बरामद की गई. पुलिस ने कुल 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 2.20 करोड़ रुपए के लगभग है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दबिश के दौरान पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल भाग निकला. जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-