जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक शख्स की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसका दो महीने पहले मामूली बात पर विवाद हुआ था. कल यानी गुरुवार को आरोपी ने रॉड से 3-4 वार किए और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो आज सामने आया है.
वीडियो में कंडी रजक (51) सड़क किनारे बनी पट्टी पर बैठा हुआ है. उसके हाथ में रॉड है. आरोपी राजू उसके पास आया और गालियां देने लगा. फिर कंडी के हाथ से रॉड छीनकर ताबड़तोड़ तीन से चार वार किए. हमले से कंडी जहां बैठा था, वहीं गिर गया. कुछ लोगों ने आरोपी को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला.
जानकारी मिलने पर अधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की. गंभीर रूप से घायल कंडी को बाइक पर बैठाकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां आज सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी राजू को करौंदा बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
घर के सामने पानी फैलाने का विवाद
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. करीब दो माह पहले घर के सामने पानी बहाने को लेकर कंडी का पड़ोसी राजू से विवाद हुआ था. लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था. इसके बाद से ही जब भी दोनों का सामना होता, वे विवाद करने लगते.
प्रत्यक्षदर्शी चंद्रभान रजक ने बताया कि शुक्रवार को कंडी रजक के साथ अधारताल में चाय पीने गया था. इसके बाद दोनों पैदल जवाहर नगर घर की तरफ जाने लगे. घर के पास की किराना दुकान से गुटखा खरीदा और फिर पास ही बैठ गए. मेरे मोबाइल पर कॉल आया तो मैं बात करने लगा. तभी वहां राजू आया और कंडी से विवाद शुरू कर दिया.
बेटा बोला- आरोपी ने पहले भी मारपीट की
मृतक कंडी रजक के बेटे अनिल रजक ने बताया, पिता ड्राइवर थे. आरोपी राजू पड़ोस में ही रहता है. इससे पहले भी उसने पिता के साथ शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट की थी. पड़ोसियों ने समझाया तो माफी मांगने लगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-