प्रयागराज. महाकुंभ में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है. संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाडिय़ां रेंग रही हैं. संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया. भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा. लखनऊ लौट रहे एक श्रद्धालु ने बताया- उनकी गाड़ी 3 घंटे से मलाका गांव के जाम में फंसी है.
वहीं, महाकुंभ से मध्यप्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे पलट गई है. हादसे में 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. आज सुबह मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लग गई. इसमें एक कल्पवासी टेंट जल गया. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई.
इधर, अखिलेश यादव ने भी कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की. वह शनिवार रात सैफई जा रहे थे. श्रद्धालुओं से उन्होंने हालचाल पूछे. अखिलेश ने महाकुंभ पर यूपी में वाहनों को टोल मुक्त किए जाने की मांग की. कहा- इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी.
वहीं, महाकुंभ जा रही ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है. वाराणसी में जगह न मिलने पर महिलाएं ट्रेन इंजन में घुस गईं और गेट बंद कर लिया. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को बाहर निकाला. हरदोई में भी कोच का गेट न खोलने पर नाराज श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया. ट्रेन में जमकर तोड़-फोड़ की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-