Rail News : पमरे के कटनी रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित

Rail News : पमरे के कटनी रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित

प्रेषित समय :16:54:58 PM / Mon, Feb 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर/कटनी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी में रेल हादसा हो गया. यहां पर स्टेशन के आउटर में सोमवार 10 फरवरी की दोपहर करीब 3 बजे मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे जबलपुर-कटनी रेलखंड पर यातायात बाधित हो गया.

बताया जा रहा है कि कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की ओर जा रही थी, लेकिन जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले मालगाड़ी के डिब्बे पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोका जा रहा है. घटना के बाद रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-