नई दिल्ली. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. हाल ही में एक इंटरनेट शो के दौरान पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और इंडिया गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
दरअसल, इलाहाबादिया ने रैना के आयोजित शो India’s Got Latent में माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, क्या आप अपने पैरेंट्स को रोज संभोग करते देखेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस ने इलाहाबादिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, अगर सीमा पार की गई है, तो कार्रवाई की जाएगीज् बोलने की आजादी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट काफी चर्चा में रहता है. मगर, कई बार यहां लोगों से विवादित सवाल भी पूछ लिए जाते हैं. इस बार तो हद हो गई. शो में इस बार नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया नजर आए. शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर कुछ ऐसी सवाल कर दिया कि उनकी खूब आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है तो उनके खिलाफ अब शिकायत भी दर्ज हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-