पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा में महाकुम्भ के चलते लगे चाकघाट पर लगे जाम को देखते हुए अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया. जिसमें चार अधिकारी ड्यूटी से गायब रहे, यहां तक कि उन्होने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए. इस मामले को गंभीरता से लेते कलेक्टर प्रतिभा पॉल ने चार अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए वेतनवृद्धि रोक दी.
बताया जा रहा है कि रीवा के रायपुर करचुलियानए मनगवां से लेकर झिरिया टोल प्लाजा, जोगनिहाई टोल प्लाजा व सोहागी यूपी बॉर्डर तक लोगों की भारी भीड़ और हजारों गाडिय़ों की लंबी कतार लगी हुई है. कई किलोमीटर लंबे इस जाम से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम व लोगों की भीड़ को देखते हुए रीवा जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को ड्यूटी पर तैनात किया है. लेकिन जिला प्रशासन के चार अधिकारी न केवल अपनी ड्यूटी से गायब रहे, उन्होने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए. इस बात की जानकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल को लगी तो उन्होने जिला पंजीयक संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी विनय वर्मा व सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शुक्ला की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए, इसके अलावा चारों अधिकारियों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है. इसके बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल व एसपी विवेक सिंह ने देर रात एमपी-यूपी बार्डर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
चाकघाट पर 48 घंटे से 3000 वाहन फंसे है,
माघ पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए देशभर से भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज शहर में आने के सातों रास्तों पर जाम के हालात हैं. रीवा में उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे मनगवां-गंगेव रोड पर पिछले 48 घंटे से जाम लगा है. चाकघाट पर सोहागी पहाड़ी से पहले करीब 5 किलोमीटर तक 3000 से ज्यादा गाडिय़ां फंसी हैं.
श्रद्धालु बोले.एंट्री के लिए अवैध वसूली हो रही-
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से नगर निगम एरिया में एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जानकारी भी सामने आई है. एक श्रद्धालु ने इसका वीडियो अधिकारियों को सौंपा है. एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्हें बीच.बीच में पॉइंट बनाकर होल्ड करना जरूरी हो गया है ताकि लोग बारी.बारी से आगे बढ़ सकें. जल्द ही ट्रैफिक क्लियर करा लिया जाएगा.