एमपी: पकड़ा गया फर्जी सब-इंस्पेक्टर, रेप केस के आरोपी की मां से डेढ़ लाख रुपए लेने पहुंचा, दो लाख पहले ले चुका था

एमपी: पकड़ा गया फर्जी सब-इंस्पेक्टर, रेप केस के आरोपी की मां से डेढ़ लाख रुपए लेने पहुंचा, दो लाख पहले ले चुका था

प्रेषित समय :21:56:54 PM / Mon, Feb 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता,  सतना. एमपी के सतना में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है. जो स्वयं को सीआईडी का सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था. फर्जी सीआईडी इंस्पेक्टर पप्पू मिश्रा ने रेप के मामले में फंसे युवक  की मां को मदद करने के नाम पर दो लाख रुपए हड़प लिए. इसके बाद फिर डेढ़ लाख रुपए लेने पहुंचा तो पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार, आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए है.

बताया गया है कि ग्राम तुरकहा नागौद जिला सतना में 15 वर्षीय नाबालिगा ने अतुल नामक युवक पर बलात्कार व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. इस बात का फायदा उठाते हुए पप्पू मिश्रा 21 जनवरी को अतुल के घर पहुंचा और स्वयं को सीआईडी का सब-इंस्पेक्टर बताते हुए मां से कहा कि आपके बेटे को छुड़वा देगा. बेटे को छुड़वाने की लालच में मां से फर्जी एसआई को दो लाख रुपए दे दिए.

इसके बाद कहा कि यह बात किसी को न बताए. पिछले दिन फर्जी एसआई ने फोन करके कहा कि रुपए का इंतजाम हो गया है, जिसपर अतुल की मां ने कहा कि अभी नगद रुपए कम है, मेरे पास चेक है, मेरे बच्चे को छुड़ाकर चेक में नाम भरकर रुपए ले लेना. इस तरह से फर्जी एसआई को बुला लिया. एसआई पप्पू मिश्रा स्वयं की मां से पहुंचा तभी पुलिस पहुंच गई और फर्जी एसआई पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में फर्जी एसआई पप्पू मिश्रा ने अपना नाम कृपाशंकर मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा पिता जयकरण मिश्रा निवासी करही रोड बिट्स कॉलेज तालाब के पास सतना बताया. स्वयं को एसआई बताते हुए किसी अन्य व्यक्ति का पुलिस का कार्ड दिखाया. पुलिस अब फर्जी एसआई के मामले में और भी जानकारी एकत्र कर रही है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-