ब्रिटेन भी ट्रंप की राह पर निकला, 19 हजार प्रवासी किए बाहर, देश भर में मारे जा रहे छापे

ब्रिटेन भी ट्रंप की राह पर निकला, 19 हजार प्रवासी किए बाहर, देश भर में मारे जा रहे छापे

प्रेषित समय :13:12:46 PM / Tue, Feb 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लंदन. अमेरिका ने हाल ही में कई देशों के अवैध प्रवासियों को बाहर निकाला है. अब ट्रंप जैसा ही ऐक्शन ब्रिटेन में भी शुरू हुआ है. ब्रिटेन में लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद से करीब 19000 अवैध प्रवासियों और अपराधियों को देश से बाहर कर गया है. इन लोगों को डिपोर्ट करने का एक वीडियो भी ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी किया गया है. पूरे देश में ही अवैध प्रवासियों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है. इसके लिए छापेमारी की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी पाए गए.

इस अभियान के तहत भारतीय रेस्तरां, नेल बार, स्टोर और कार वॉश में छापेमारी की गई है. इनमें बड़ी संख्या में अवैध प्रवासियों को काम पर रखे जाने की शिकायतें मिली थीं. ब्रिटिश होम मिनिस्टर ने कहा कि उनके विभाग ने जनवरी में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद से कुल 19000 लोगों को डिपोर्ट किया गया है. जनवरी महीने में ही 828 परिसरों पर रेड मारी गई है और 609 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बीते साल की जनवरी के मुकाबले यह 73 फीसदी ज्यादा नंबर था. 7 लोगों को तो अकेले हंबरसाइड स्थित भारतीय रेस्तरां में छापा मारकर अरेस्ट किया गया. इसके अलावा 4 को हिरासत में लिया गया है.

इसके अलावा ब्रिटिश संसद में नया बिल भी पेश किया गया है. इस विधेयक में सीमा सुरक्षा, शरण और अवैध प्रवासियों को बाहर करने का प्रस्ताव रखा गया है. ब्रिटिश सांसदों का कहना है कि इस विधेयक को लाने से बड़ी संख्या में आपराधिक गैंगों को खत्म करने में मदद मिलेगी. ब्रिटिश सरकार ने उन संस्थानों को भी फाइन लगाने का फैसला लिया है, जो अवैध प्रवासियों को नौकरी देंगे. ऐसे मामलों में प्रति व्यक्ति 60 हजार पाउंड का फाइन लगाने का फैसला लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-