मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सीएम के पद से वीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा

मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सीएम के पद से वीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा

प्रेषित समय :20:07:40 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा की है. अधिसूचना में कहा गया है कि मैं भारत की राष्ट्रपतिए द्रौपदी मुर्मू को मणिपुर राज्य के राज्यपाल से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है. रिपोर्ट व मेरे द्वारा प्राप्त अन्य जानकारी पर विचार करने के बाद मैं संतुष्ट हूं कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें उस राज्य की सरकार को भारत के संविधान (बाद में संविधान के रूप में संदर्भित) के प्रावधानों के अनुसार नहीं चलाया जा सकता है.

पार्टी के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा व विधायकों के बीच कई दौर की चर्चा के बावजूद भाजपा सीएम पद के लिए नए नेता का नाम बताने में विफल रही. पात्रा पिछले दो दिनों में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से दो बार मुलाकात कर चुके हैं. पात्रा ने पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के साथ भल्ला से बातचीत कीे फिर से राज्यपाल से मुलाकात की. इस बीच कांग्रेस विधायक थोकचोम लोकेश्वर ने पात्रा की राज्य यात्रा के उद्देश्य पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या उनका इरादा नेतृत्व संकट को हल करने का है. मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 250 से अधिक लोग मारे गए हैं, हजारों लोग बेघर हो गए हैं. सिंह को विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस से भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था. जिसने राज्य विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-