नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में लगे भारत टैक्स 2025 में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत के टेक्सटाइल और एप्रन निर्यात में 7 फीसदी की वृद्धि हुई. इसे अगले साल 17 फीसदी करना है.
नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हम दुनिया के छठे सबसे बड़े टेक्सटाइल और एप्रन निर्यातक हैं. हमारा टेक्सटाइल निर्यात तीन लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. अब हमारा लक्ष्य 2030 तक इसे 9 लाख करोड़ रुपए तक ले जाना है. मैं भले ही यहां 2030 बोल रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि आप मेरा ये आंकड़ा गलत सिद्ध कर देंगे. 2030 से पहले ही काम पूरा कर देंगे.
टेक्सटाइल सेक्टर में विदेशी निवेश दोगुना हुआ
उन्होंने कहा, इस सफलता के पीछे पूरे एक दशक की मेहनत है. पिछले एक दशक में हमारे टेक्सटाइल सेक्टर में विदेशी निवेश दोगुना हुआ है. टेक्सटाइल देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों में से एक है. भारत की मैन्युफैक्चरिंग में ये सेक्टर 11 फीसदी का योगदान दे रहा है.
हमारा संकल्प है टेक्सटाइल सेक्टर की समस्याओं का समाधान
पीएम ने कहा, भारत के टेक्सटाइल सेक्टर की समस्याओं का समाधान और संभावनाओं का सृजन हमारा संकल्प है. इसके लिए हम दूरदर्शी और लॉन्ग टर्म आइडिया पर काम कर रहे हैं. हमारे इन प्रयासों की झलक इस बार के बजट में दिखती है. हमने मिशन फॉर कॉटन प्रोडक्टिविटी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, भारत टेक्निकल टेक्सटाइल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. हम स्वदेशी कार्बन फाइबर और उससे बने उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं. भारत हाईग्रेड कार्बन फाइबर बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




