यूपी : सुहागरात के बाद पता चला पत्नी को है एड्स, दूल्हे के उड़े होश, पुलिस से मांगी मदद

यूपी : सुहागरात के बाद पता चला पत्नी को है एड्स, दूल्हे के उड़े होश, पुलिस से मांगी मदद

प्रेषित समय :12:58:29 PM / Mon, Feb 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन बच्चों के पिता ने अपनी दूसरी पत्नी से सुहागरात के बाद पुलिस से मदद मांगी है. उसने पुलिस में बताया कि उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, वो भी उसकी दूसरी बीवी के घर वालों की तरफ से. पुलिस ने जब पूरा मामला सुना तो उनके भी होश उड़ गए.

जानकारी के मुताबिक, पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि मेरी पहली बीवी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. मेरे तीन बच्चे हैं. उनकी परवरिश के लिए मैंने 11 दिसम्बर साल 2024 में एक विधवा से निकाह किया था. उसके भी पहले से दो बच्चे हैं, लेकिन सुहागरात के बाद से ही मेरी बीवी की तबीयत कुछ खराब रहने लगी. मैंने उसका कई जगह इलाज करवाया. बाद में मुझे पता चला कि मेरी दूसरी बीवी को एड्स है. उसकी मेडिकल रिपोर्ट में इस चीज का खुलासा हुआ था. यह जानकर मेरे होश उड़ गए.

व्यक्ति ने बताया कि पत्नी के मायके वालों को जब इसकी जानकारी दी कि बेटी को थर्ड स्टेज का एड्स है तो उल्टा परिवार वाले मुझसे ही बदसलूकी करने लगे. बात इतनी बिगड़ी की वो उसे अपने साथ मायके ले गए. लेकिन इसके बाद से ही मेरी दूसरी बीवी के घर वाले मुझे और मेरे बच्चों को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं.

पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी निकाह के पहले ही दिन से बीमार थी. बुखार के साथ ही कई समस्याएं हो रही थीं. जिसके चलते शादी के बाद उसके इलाज के लिए कई डॉक्टर्स के चक्कर लगाए, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ तो एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर ने पत्नी के कुछ चेकअप करवाए. जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो पत्नी एचआईवी पॉजिटिव निकली. इतना ही नहीं, ये संक्रमण की थर्ड स्टेज है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-