चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त 52 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सरकार के इस घटना के दो दिन पहले मुक्तसर के डीसी को निलंबित किया गया था. इसमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के कर्मचारी शामिल हैं.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी. पुलिस में काली भेड़ों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, दिल्ली पुलिस की तर्ज पर एक महीने में ई-एफआरईआर दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही पंजाब पुलिस पुलिस सिटीजन फ्रेंडली सिसटम लागू रही है.
पुलिस की तरफ से पहले 43 सेवाएं ऑनलाइन मुहैया करवाई जाती थी. वहीं, अब 60 के करीब सेवाओं को शामिल किया जाएगा. लोग सांझ केंद्र या घर पर बैठकर इन सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की तरह पुलिस अब मोटर व्हीकल चोरी ई एफआईआर सिस्टम शुरू करने जा रही है. इसे एक महीने में लागू किया जाएगा. इसके लिए एक राज्य स्तरीय ई पुलिस थाना नोटिफाई किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-