अनिल मिश्र/पटना
बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच तनाव का मामला गहराता जा रहा है. झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करके प्रसाद वितरण कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर रविवार की देर शाम को असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना के बाद गांव में उबाल है.पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.दरअसल रविवार को हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में शामिल होकर लौट रहे लोगों पर पथराव होने के बाद झाझा का माहौल गरमाया हुआ है.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त क्षेत्र में पुलिस बलों की तैनाती बड़ी संख्या में की गई है. वहीं रविवार को देर शाम से जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है . जबकि दिनों के लिए अभी इंटरनेट सेवा बंद रहेंगे .जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज किया है.50 से 60 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. हिंदू स्वाभिमान संगठन पर असामाजिक तत्वों द्वारा रविवार देर संध्या को हमले को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा व पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के दिशा-निर्देश पर एसडीपीओ राजेश कुमार, बीडीओ रवि जी, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बलिया डीह गांव में दोनों पक्षों के साथ पंचायत भी किया.
इस दौरान डीएसपी ने उपस्थित ग्रामीण को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए. साथ ही अपील की कि सभी लोग सामाजिक समरसता के साथ मिलजुल कर रहे हैं. किसी को भी किसी तरह की कोई भी समस्या हो, तो अविलंब प्रशासन को इसकी सूचना दें, ताकि ससमय करवाई की जा सके.उन्होंने उपस्थित दोनों पक्षों के लोगों से कहा कि आप सब को एक जगह पर ही रहना है. इसलिए सभी लोग मिलजुल कर और शांति से रहें. सभी के सुख-दुख में हाथ बंटाएं. मौके पर प्रभारी अंचलाधिकारी आरती भूषण, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बल मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-