पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ में त्रि.स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो गई है. दूसरे चरण में 43 विकासखंड में मतदान हुए. वोटिंग के बाद अब आज ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जा रही है. पाटन के कुरुदडीह में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मतदान डालने पहुंचे थे.
नारायणपुर के फारसागुड़ा में मंत्री केदार कश्यप ने भी मतदान किया है. इसके अलावा पेंड्रा में बारात निकलने से पहले पोलिंग बूथ पहुंचकर दूल्हे ने भी वोट डाला. पेंड्रा में वोटिंग के बाद मतदाताओं को अधिकारियों ने पौधा भेंट किया. दूसरे चरण में 26 हजार 988 पंच पद, 3 हजार 774 सरपंच पद, 899 जनपद सदस्य व 138 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है. इसके लिए 9 हजार 738 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. वहीं पंच के 65 हजार 716, सरपंच के 15 हजार 217, जनपद सदस्य के 3 हजार 885 व जिला पंचायत सदस्य के लिए 699 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. 46 लाख 83 हजार से अधिक मतदाता प्रत्याशियों का फैसला करेंगे.
इनमें 23 लाख 17 हजार 492 पुरुषए 23 लाख 66 हजार 157 महिला और 87 अन्य वोटर्स है. गौरतलब है कि पहले चरण में वोटिंग में 17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखंडों में मतदान हुआ. वोटिंग परसेंटेज 81 प्रतिशत से अधिक रहा. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हजार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य व 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुआ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए 9 हज़ार 873 मतदान केंद्र बनाए गए. वहीं अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी.