नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का सभी को इंतजार है. इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तान के मुकाबले भारत को फेवरेट बताया है. उनकी यह टिप्पणी शाहिद अफरीदी द्वारा यह स्वीकार किए जाने के एक दिन बाद आई है कि रिजवान और उनकी टीम कमजोर है क्योंकि उनके पास पहले की तुलना में ज्यादा मैच विनर खिलाड़ी नहीं हैं. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे.
एक इंटरव्यू में मलिक ने कहा कि भारत को हराने के लिए पाकिस्तान टीम के सभी खिलाडिय़ों को योगदान देना होगा. उन्होंने बताया कि वनडे में व्यक्तिगत प्रतिभा काम नहीं आएगी. उनके मुताबिक, कम से कम तीन-चार खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिसमें दो बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा, मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि इस मैच के लिए भारत फेवरेट है. दूसरी तरफ अगर आप दुबई की पिच को देखें तो पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज का एक शतक आपको अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकता है. यह स्टेडियम ऐसा है कि 270 से ऊपर के किसी भी स्कोर का बचाव किया जा सकता है. हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो रन बना सके या अच्छी गेंदबाजी कर सके. इससे नतीजा बदल सकता है.
बता दें कि शोएब मलिक से पहले पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस मैच के लिए भारत को फेवरेट बताया था. उन्होंने कहा था, अगर हम मैच विनर्स की बात करें तो मैं कहूंगा कि भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मैच विनर्स हैं. मैच विनर वह होता है जो अकेले दम पर मैच जिताना जानता हो. अभी पाकिस्तान में हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं. भारत की ताकत उसका मिडिल और लोअर ऑर्डर है, जो उसे मैच जिताता रहा है. हम लंबे समय से खिलाडिय़ों को मौके दे रहे हैं, लेकिन कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. कुछ ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो एक साल, दो साल या 50-60 मैचों तक अपने प्रदर्शन को बरकरार रख सकें. यहीं पर हम भारत के मुकाबले थोड़े कमजोर हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-