अभिमनोज
कई व्यक्तियों के लिए लोकप्रिय सितारे आदर्श होते हैं, लेकिन.... जब ऐसे सितारे भी कोई भ्रामक विज्ञापन करते हैं, तो वे भी कानून से ऊपर नहीं होते हैं, लिहाजा वे भी कानून के घेरे में आ जाते हैं.
खबरें हैं कि.... राजस्थान के कोटा जिले में बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई, इसके बाद इस मामले में कंपनी के निर्माता सहित तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और 21 अप्रैल 2025 तक अदालत ने इनसे जवाब मांगा है.
परिवादी वकील विवेक नंदवाना के हवाले से खबर है कि- सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कंपनी के निर्माता और तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में परिवाद दिया है, जिसमें कहा गया है कि- युवा इन बॉलीवुड स्टार को रोल मॉडल मानते हैं और ये पान मसाला में केसर होने का दावा करके युवाओं को गुमराह कर रहे हैं.
खबरों की मानें तो.... इसमें यह भी कहा गया है कि केसर का बाजार में भाव ही लगभग चार लाख रुपये प्रति किलो है, ऐसे में इतनी कम दर पर पान मसाला में केसर होने का भ्रमित प्रचार किया जा रहा है.
उनका कहना है कि.... कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण भी नहीं दिया गया है, यही नहीं, चेतावनी इतने छोटे शब्दाकार में होती है कि उसे पढ़ा जाना आसान नहीं होता है.
इस परिवाद पर उपभोक्ता कोर्ट ने 21 फरवरी 2025 को शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और पान मसाला के निर्माता को नोटिस जारी कर तलब किया है!
बॉलीवुड स्टार- शाहरुख, अजय और टाइगर श्रॉफ को कंज्यूमर कोर्ट ने किया तलब, भ्रम फैलाने का आरोप!

प्रेषित समय :19:53:06 PM / Sun, Feb 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर