भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज हुए पस्त, भारत को जीतने को दिया 242 रनों का टारगेट

भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज हुए पस्त

प्रेषित समय :18:36:00 PM / Sun, Feb 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दुबई. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट अच्छी नजर आ रही है और उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी. पाकिस्तानी टीम के सभी विकेट गिर गए है. इसी के साथ पाकिस्तान ने भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया है.

पाकिस्तान को पांचवां झटका रवींद्र जडेजा ने दिया, जिन्होंने तैयब ताहिर को बोल्ड किया. उनसे पहले हार्दिक पांड्या ने सेट बल्लेबाज सऊद शकील को पवेलियन भेजा. वहीं अक्षर पटेल ने शकील और  रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी तोड़ी. अक्षर ने उन्होंने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी तोड़ी है. रविंद्र जडेजा ने 37वें ओवर में तैयब ताहिर (1) को बोल्ड किया. हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील (62) को 35वें ओवर में पवेलियन भेजा. अक्षर पटेल ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान (46) को बोल्ड किया. इमाम-उल-हक (10) दसवें ओवर में रनआउट हुए. हार्दिक ने नौवें ओवर में बाबर आजम (23) का शिकार किया.

रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता है इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले गेम की तरह ही लग रहा है, पिच धीमी है. हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी यूनिट है, इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना होगा. टीम से बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन की आवश्यकता है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-