जबलपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में 8 कुंभ यात्रियों की मौत, पेड़ से टकराकर रॉन्ग साइड बस से टकराई जीप, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार

जबलपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में 8 कुंभ यात्रियों की मौत, पेड़ से टकराकर रॉन्ग साइड बस से टकराई जीप, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार

प्रेषित समय :14:50:33 PM / Mon, Feb 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में 8 कुंभ यात्रियों की मौत हो गई. देर रात दो बजे के लगभग अंधुआ बायपास रोड किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई. ये सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. इसके दो घंटे बाद खितौला के पहरेवा वायपास पर सुबह चार बजे के लगभग तूफान जीप पेड़ से टकराकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक बस से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग महाकुंभ से लौटकर कर्नाटक लौट रहे थे.

 पुलिस अधिकारियों के अनुसार गैरतगंज जिला रायसेन निवासी वर्षा लोधी उम्र 28 वर्ष कार से अश्वनी चौधरी व सौरभ सराठे के साथ कार क्रमांक एमपी 04 ईडी 9540 में बैठकर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए निकली. कार अश्वनी चौधरी चला रहे थे, जब वे अंधुआ बायपास से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान अश्वनी कार से अपना संतुलन खो बैठे और कार सड़क किनारे खड़े  ट्रक से टकरा गई. हादसे में अश्वनी चौधरी व सौरभ सराठे के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. वहीं वर्षा के शरीर पर गंभीर चोटें आई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने कार को के्रन की मदद से बाहर निकाला, इसके बाद फं से हुए तीनों यात्रियों उतारा. सभी को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर दो को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वही वर्षा की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है.

इसी तरह तूफान जीप सवार हैदराबाद निवासी परिवार व रिश्तेदार प्रयागराज महाकुंभ से लौटे. जब वे खितौला पहरेवा नाका से आगे बढ़ रहे थे इस दौरान चालक को नींद का झोंका आया, जिससे जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद डिवाइडर तोड़ते हुए एक यात्री बस से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीप में फंसे सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. उस वक्त तक कलेक्टर दीपक सक्सेना व एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. इसके बाद कलेक्टर सिहोरा अस्पताल पहुंचे और डाक्टरों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके रिश्तेदारों को खबर दे दी गई है. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात बने रहे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. खबर है कि घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला.

किराए की तूफान गाड़ी लेकर कुंभ गए थे श्रद्धालु-

दुर्घटना में घायल सदाशिव हादसे के बाद से काफी डरा हुआ रहा, जिसने घबराते हुए कहा कि सभी लोग कर्नाटक के आसपास गांव के रहने वाले है. किराए की टैक्सी लेकर कर्नाटक के बेलगाम से प्रयागराज के लिए शुक्रवार को निकले थे. रविवार को स्नान के बाद रात को कर्नाटक के लिए रवाना हो हुए. घायल सदाशिव का कहना है कि ड्राइवर जीप को 120 की स्पीड से चला रहा था, इस दौरान अचानक ड्राइवर को अचानक नींद का झोंका आने के कारण हादसा हो गया. मैं सबसे पीछे बैठा हुआ था. एक तेज धमाका हुआए उसके बाद कुछ भी याद नहीं.

रात दो बजे हुए अंधुआ बायपास पर हुए हादसे में इनकी हुई मौत-

-अश्वनी चौधरी उम्र 51 वर्ष निवासी गैरतगंज जिला रायसेन
-सौरभ सराठे 22 वर्ष  निवासी गैरतगंज जिला रायसेन

घायल-

वर्षा लोधी उम्र 28 वर्ष  निवासी गैरतगंज जिला रायसेन

सुबह 4 बजे सिहोरा में हुई दुर्घटना में इनकी हुई है मौत
-वीरुपक्शी गुमती निवासी गोकाक बेलगाम, कर्नाटक
-बासविराज कुरती निवासी गोकाक बेलगाम कर्नाटक
-बालचंद्रा
-राजू
-सुनील
-वीरना
दुर्घटना में हुए घायल-
-सदाशिव कुमार उम्र 59 वर्ष निवासी कर्नाटक गंगटोक
-मुस्तफा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-