नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सीएम रेखा गुप्ता ने एलजी के अभिभाषण के बाद कैग की 14 में से 1 रिपोर्ट पेश कर दी. अभी ऐसी 13 रिपोर्ट और है जो पेश की जानी है. यह रिपोर्ट दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आप पार्टी की सरकार ने गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया.
इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप सरकार ने यह भ्रांति फैलाई कि रिपोर्ट स्पीकर को दी गई. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर आप सरकार कैग की रिपोर्ट पेश नहीं करती है तो यह संवैधानिक जनादेश की अवहेलना है. स्पीकर ने आगे कहा कि संविधान के अनुच्छेद 152ए का उल्लंघन किया गया. जिसमें एलजी को काफी देर कैग की रिपोर्ट दी गई.
वहीं कैग रिपोर्ट पेश किए जाने पर आप विधायक गोपाल राय ने कहा, हम भी चाहते हैं कि सीएजी रिपोर्ट पेश की जाए ताकि सच्चाई सामने आए. कल जिस तरह से उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का अपमान किया, उससे भाजपा की मंशा जाहिर होती है. इस मामले में दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहा ्र्रक्क झगड़ों के अलावा कुछ नहीं जानती. डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें कोई नहीं हटा सकता और न ही हमने हटाई हैं. वे सीएजी रिपोर्ट से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का नाटक कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-