डॉ. अशोक कुमार वर्मा
स्वतंत्रता से पूर्व के समय में भारत की पुलिस की छवि का वर्णन अग्र भाग में-
हमारे क्षेत्र में जब से नए दारोगा जी आए हैं.
समय ने बहुत परिवर्तन दिखलाए हैं.
सारी बस्ती कांपती है थर-थर उनसे.
उन्होंने असीम अन्याय-अत्याचार लोगों पर ढ़ाए हैं.
स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय पुलिस का परिवर्तित रुप-
संवेदनशीलता से परिपूर्ण
सेवा में तत्पर
सुरक्षा के लिए सजग
सहयोग की प्रतिमूर्ति
इसीलिए आज
सेवा सुरक्षा और सहयोग पुलिस का नारा बना है.
पुलिस वाला सेवा में शालीनता से हाथ जोड़े खड़ा है.