पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित ग्राम मढ़ी पूर्वांचल ढाबा के सामने कुंभ यात्रियों से भरी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. ट्रेलर से टकराने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, सात के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए रीवा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर इन सभी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया.
बताया गया है कि नर्मदापुरम में रहने वाले लोगों ने सिवनी से किराए में एक टैक्सी बुक की और प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. जहां पर स्नान करने के बाद सभी लोग अपने घर के लिए रवाना हो गए. कार जब पूर्वांचल ढाबा मनगवां जिला रीवा से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. ट्रेलर से टकराने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सात लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सभी सात घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि तीन मृतकों में दो आपस में चाचा-भतीजे है, सभी लोग शनिवार को कुं भ स्नान के लिए निकले थे.
दुर्घटना में हुए हुए यात्री-
-प्रतीक यदुवंशी
-चंपालाल यदुवंशी
-तुलाराम यदुवंशी
दुर्घटना में घायल हुए यात्री
-सियाराम यदुवंशी
-मानसिंह यदुवंशी
-अमरदास यदुवंशी
-श्याम सुंदर यदुवंशी
-जितेंद्र यदुवंशी
-राजकुमार यदुवंशी
-रमेश लाल यदुवंशी