जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने अगले माह मार्च में होने वाले रंगों के त्योहार होली पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर-दानापुर-जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर, रीवा-रानी कमलापति-रीवा, कोटा-दानापुर-कोटा के बीच चलाई जाएगी.
इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे के परिचालन विभाग ने आज मंगलवार 25 मार्च को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक आगामी 8 मार्च से रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के बीच के लिए चलेगी, जबकि जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल 11 मार्च को चलेगी. इसी तरह दानापुर से कोटा के बीच 8 मार्च से दो ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित की जायेगी, वहीं रानी कमलापति से दानापुर के बीच 12 मार्च से दो ट्रिप के लिए ट्रेन चलेगी. उक्त सभी गाडिय़ां वापसी भी गंतव्य स्टेशन से करेंगी.
यह है होली स्पेशल ट्रेन का विस्तृत विवरण