USA : विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन, पायलट की सूझबूझ से बची कई लोगों की जान

USA : विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन, पायलट की सूझबूझ से बची कई लोगों की जान

प्रेषित समय :12:54:03 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाशिंगटन. अमेरिका में पायलट की सूझबूझ से बड़ा विमान हादसा टल गया. शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान को अचानक फिर उड़ान भरनी पड़ गई क्योंकि इसी दौरान रनवे पर एक दूसरा विमान आ गया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि साउथवेस्ट विमान मंगलवार को सुबह 8.50 बजे सीएसटी पर उतर ही रहा होता है कि, जमीन छूने के बाद उड़ान भरने लगता है. क्योंकि दूसरा विमान रनवे पर दिखाई देता है.

जानकारी साझा करते हुए साउथवेस्ट एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक कहा कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 सुरक्षित रूप से उतरी, चालक दल ने रनवे में प्रवेश करने वाले दूसरे विमान के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए एहतियाती तौर पर चक्कर लगाया. चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान बिना किसी घटना के उतरा. अधिकारियों ने बताया कि चालक दल ने तेजी से काम किया जिससे संभावित टकराव को टाला जा सका. घटना के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-