एमपी: जबलपुर में कैलाशधाम मंदिर से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक गंभीर

एमपी: जबलपुर में कैलाशधाम मंदिर से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक गंभीर

प्रेषित समय :14:19:17 PM / Thu, Feb 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में महाशिवरात्रि के मौके पर सभी देवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. वहीं कैलाशधाम मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. इस बीच सुशील गौंड़ व साहिल कोल मंदिर से दर्शन कर जब ग्राम बंधी पनागर से लौट रहे थे, तभी भारी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर किया गया, जहां पर डाक्टरों ने सुशील सिंह गौंड़ को मृत घोषित कर दिया. वहीं साहिल की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार ग्राम तिलगवां पनागर निवासी सुशील सिंह गौड़ अपने दोस्त साहिल कोल के साथ मोटर साइकल से कैलाशधाम मंदिर खमरिया से दर्शन करके अपने घर के लिए रवाना हुए. जब वे ग्राम बंधा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आए भारी वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. खून से लथपथ दोनों युवक सड़क पर पड़े छटपटाते रहे, कुछ देर बाद लोग निकले तो दोनों को खून से लथपथ हालत में देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए पनागर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. उस वक्त परिजन व रिश्तेदार भी आ गए थे. घायलों की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर देर रात सुशील को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दोस्त साहिल को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पिकअप वाहन पलटने से वृद्ध की मौत-

इसी तरह बरेला के ग्राम ऐठाखेड़ा निवासी परिवार के लोग पिकअप वाहन से लड़की देखने के लिए ग्राम चिरई पानी मंडला जाने के लिए निकले. वाहन जब ग्राम काशी महगवां से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और वाहन पलट गया. हादसे में वृद्ध रामेश्वर मरावी उम्र 70 वर्ष के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. वहीं पिकअप में सवार विजयसिंह सोयम, गोपी बरकड़े सहित अन्य लोगों के शरीर पर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया.

कटंगी बायपास ब्रिज पर दुर्घटना-

माढ़ोताल थानान्तर्गत कटंगी बायपास ब्रिज पर रात 9.30 बजे के लगभग हुई सड़क दुर्घटना में मोहित कोल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मनेयारी खुर्द पनागर के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर सुबह 6 बजे के लगभग मोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.