यूपी: अनुसूचित समाज की बारात के साथ दबंगों ने की मारपीट, दूल्हा व भाई घायल, जान बचाकर भागे बाराती

यूपी: अनुसूचित समाज की बारात के साथ दबंगों ने की मारपीट, दूल्हा व भाई घायल

प्रेषित समय :16:37:31 PM / Sat, Mar 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे सरधना थाना क्षेत्र के गांव कालंदी में दलित समाज में की बारात के साथ मारपीट कर दी गई. बराती जैसे तैसे जान बचकर भागे और थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई.

सरधना थाना क्षेत्र के कलंदी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने दलित समाज की बारात के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में दूल्हा व उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह बारातियों ने जान बचाकर थाने की शरण ली.

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के गांव भोकरहेड़ी निवासी राजवीर के बेटे संजू की बारात सरधना थाना क्षेत्र के गांव कालंदी निवासी सोनिया पुत्री सिपटर के घर पहुंची थी.
बताया कि जैसे ही बारात दुल्हन के द्वार पर पहुंची तो आरोपी रास्ते से स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर जा रहे थे. इस रास्ते पर बारात के कुछ युवा खड़े थे. आरोपियों ने गाली देकर बारात में आए युवाओं को रास्ते से हटाने की चेतावनी दी.

आरोप है कि आरोपियों जाति सूचक शब्द बोले तो उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने मौके पर अपने गांव के अन्य साथियों को बुलाकर बारात में आए दूल्हे के भाई गोविंद वह उसकी बहन अंजू समेत महिलाओं व बच्चों के साथ भी जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान बाराती किसी तरह भाग कर सरधना थाना पहुंचे. आरोप है कि आरोपियों ने कार से पीछा किया. मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने स्थिति को संभाला है फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-