मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे शहर के स्वारगेट डिपो में बस में युवती से हैवानियत की घटना के बाद अब जलगांव से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां कुछ मनचलों ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ की. इस घटना के बाद बीजेपी नेता रक्षा खडसे पुलिस स्टेशन पहुंचीं हैं. जिसके बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है.
जानकारी के मुताबिक, जलगांव जिले के मुक्ताईनगर के कोथली गांव में आयोजित संत मुक्ताई यात्रा के दौरान यह घटना हुई. जहां रक्षा खडसे की बेटी और कुछ अन्य लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई. इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री खुद थाने गयीं और पुलिस अधिकारियों से बात की. उन्होंने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.
खडसे के सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर मुक्ताईनगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रक्षा खडसे ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने पुलिस से तीखे सवाल किए कि अगर उनकी बेटी के साथ इतनी सुरक्षा के बावजूद इस तरह की घटना हो सकती है, तो आम लड़कियों की सुरक्षा का क्या होगा? उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे मनचलों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
इस बीच पुलिस भी हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. बता दें कि रावेर लोकसभा सीट से सांसद रक्षा खडसे महाराष्ट्र के वरिष्ठ एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं. वह अभी केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री हैं.
जानिए यह है पूरा मामला
मुक्ताईनगर में यात्रा महोत्सव के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे की बेटी अपनी सहेलियों के साथ घूमने गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कुछ मनचले लड़कों ने उन पर भद्दी टिप्पणियां शुरू कर दीं. जब खडसे के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. आरोपी युवकों ने अपनी हरकतें जारी रखीं. हालात इतने बिगड़ गए कि लड़कियों को भी कथित तौर पर धक्का लगा.
घटना के बाद सुरक्षा गार्ड पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. उनके पीछे-पीछे बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे भी पुलिस थाने पहुंच गईं. वहां उन्होंने पुलिस पर नाराजगी जाहिर की.